मध्यप्रदेश में मानसून की दस्तक: अगले तीन दिन झमाझम बारिश का अलर्ट

लंबे इंतजार के बाद मध्यप्रदेश में आखिरकार मानसून ने दस्तक दे दी है। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश और तेज हवाओं का सिलसिला जारी रह सकता है।
बारिश के साथ तेज हवाओं का भी खतरा

भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, सागर समेत 47 जिलों में तेज बारिश के साथ 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। बिजली गिरने की भी चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

गर्मी से मिलेगी राहत, तापमान में गिरावट

लगातार गर्मी झेल रहे प्रदेशवासियों को मानसून की पहली बारिश से बड़ी राहत मिली है। बारिश के चलते अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। अगले कुछ दिनों तक तापमान 30 से 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

सावधानी बरतें, मौसम विभाग की सलाह

तेज हवाओं और बिजली गिरने से बचने के लिए खुले स्थानों पर जाने से बचें।

किसानों को सलाह दी गई है कि वे मौसम पूरी तरह साफ होने तक खेतों में बुआई न करें।

सड़कों पर जलभराव और फिसलन के कारण वाहन सावधानी से चलाएं।

अगले 3 दिन का पूर्वानुमान

17 से 20 जून तक प्रदेश के कई हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश के आसार हैं।

पूर्वी मध्यप्रदेश में कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश भी हो सकती है।