मध्यप्रदेश में ‘जुन्नारदेव’ बनेगा नया जिला

मध्यप्रदेश में ‘जुन्नारदेव’ बनेगा नया जिला

छिन्दवाड़ा से अलग होकर विगत दिन पांढुर्ना जिला का गठन हुआ अब छिंदवाड़ा से एक और जिला जुन्नारदेव बनने जा रहा है इस प्रकार मध्य प्रदेश में एक और नए जिले के गठन की योजना के तहत छिंदवाड़ा जिले से जुन्नारदेव को अलग कर नया जिला बनाया जा सकता है। कलेक्टर से इस संबंध में प्रस्ताव मांगा गया था।अब भोपाल में जिले के गठन की रुपरेखा पूर्ण कर ली गई है  यदि यह जिला बनता है, तो छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र तीन जिलों छिंदवाड़ा, पांढुर्णा और जुन्नारदेव में विभाजित हो जाएगा।

यह भी जानें छिंदवाड़ा लोकसभा में शामिल सात विधानसभा क्षेत्र पहले एक ही जिले में आते थे। अब पांढुर्णा के बाद अगर जुन्नारदेव जिला बना तो छिंदवाड़ा लोकसभा सीट तीन जिलों में विभाजित हो जाएगी।