मध्यप्रदेश में कोर्ट का समन या वारंट अब ऑनलाइन तामील होगा देश में मध्यप्रदेश पहला राज्य होगा

 

मध्यप्रदेश में कोर्ट का समन या वारंट अब ऑनलाइन तामील होगा देश में मध्यप्रदेश पहला राज्य होगा

मध्यप्रदेश में कोर्ट का समन या वारंट अब ऑनलाइन तामील होगा। व्हाट्सएप, ई-मेल, टेक्स्ट मैसेज पर भेजा गया वारंट और समन तामील माना जायेगा।

मध्यप्रदेश में कोर्ट का समन या वारंट अब ऑनलाइन तामील होगा। व्हाट्सएप, ई-मेल, टेक्स्ट मैसेज पर भेजा गया वारंट और समन तामील माना जायेगा। व्हाट्सएप, ई-मेल, टेक्स्ट मैसेज से वारंट-समन तामील कराने वाला मध्यप्रदेश पहला राज्य होगा। मध्यप्रदेश में ऑनलाइन समन वारंट भेजकर उसे तामील माने जाने वाले नियम तैयार है। नए कानून के तहत डेढ़ महीने में नियम बनाया गया, अब सीधे कोर्ट से समन वारंट जारी किए जा सकेंगे। जो आरोपी, गवाह या फरियादी ई-मेल, फोन नंबर या मैसेजिंग एप्लिकेशन का इस्तेमाल नहीं करते उनके लिए ऑनलाइन समन  मान्य नहीं होंगे। उनके लिए आग व्यवस्था बनाई गई है।इस बाबत् गृह विभाग ने गजट नोटिफिकेशन जारी किया है।

मध्यप्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि वारंट और समन की तामील के लिए एडवांस ई-तकनीक का उपयोग किया जाएगा, जिससे सभी प्रक्रियाओं का शीघ्र  और प्रभावी डग पालन सुनिश्चित किया जा सके। एवं जिससे समय की बचत होगी।जिससे पुरानी लंबी प्रक्रिया से निजात मिल जायेगी यह प्रक्रिया करने वाला मध्यप्रदेश, देश का पहला राज्य होगा।