मध्यप्रदेश में कोरोना की रफ्तार बढ़ी: इंदौर में 8 नए मरीज, जबलपुर में महिला की मौत समेत 5 संक्रमित

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में फिर से बढ़ोतरी देखी जा रही है। बीते 24 घंटे में इंदौर से 8 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है, वहीं जबलपुर में कल 5 नए केस सामने आए। चिंता की बात यह है कि जबलपुर में एक महिला संक्रमित की मौत भी दर्ज की गई है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, दोनों शहरों में नए संक्रमितों की कोई यात्रा हिस्ट्री नहीं पाई गई है। इंदौर में अब सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 72 हो गई है। जबलपुर में भी एक्टिव केस बढ़ते जा रहे हैं। सभी नए मरीज होम आइसोलेशन में हैं और उनके संपर्क में आए लोगों की जांच की जा रही है।

जबलपुर में संक्रमित महिला की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासन ने निगरानी बढ़ा दी है और नागरिकों से कोविड नियमों के पालन की अपील की है। मास्क पहनना, हाथों की सफाई, भीड़ से दूरी जैसे दिशा-निर्देशों को फिर से सख्ती से लागू करने की तैयारी की जा रही है।