मध्यप्रदेश में एक लाख पदों पर भर्ती की प्रक्रिया हुई शुरू, ऊर्जा विभाग ने 2573 रिक्त पदों के लिए निकाले विज्ञापन

मध्यप्रदेश में एक लाख पदों पर भर्ती की प्रक्रिया हुई शुरू, ऊर्जा विभाग ने 2573 रिक्त पदों के लिए निकाले विज्ञापन

ख़बर मध्य प्रदेश में करीब एक लाख सरकारी पदों पर भर्ती प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो चुकी है।एमपी कर्मचारी चयन मंडल द्वारा पहले चरण का विज्ञापन जारी किया गया है।इसके तहत ऊर्जा विभाग में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के 2,573 रिक्त पदों पर सीधे तौर पर भर्ती की जाएगी।यहां जानें आवेदक कब से रिक्त पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

यह भर्ती पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में की जा रही है।सोमवार को मध्य प्रदेश सीएम मोहन यादव ने कहा था कि एक लाख पदों पर भर्ती के लिए एमपीपीएससी और कर्मचारी चयन मंडल को रिक्वायरमेंट भेज दी गई है।इसके बाद से ही अलग-अलग विभागों ने भर्ती संबंधी प्रस्ताव भेजने का काम तेज कर दिया गया है।अब जल्द ही अन्य विभाग भी विज्ञापन निकालने की तैयारी में हैं।

24 दिसंबर से कर सकेंगे आवेदन
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इच्छुक कैंडिडेट्स ऑनलाइन माध्यम से 24 दिसंबर 2024 से 23 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।इस बारे में बताए तो वर्तमान में अलग-अलग विभागों के 55 हजार 410 पद रिक्त पड़े हुए हैं।ऊर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव नीरज मंडलोई ने सबसे पहले सीएम की मंशा के अनुसार रिक्त पदों की भर्ती के लिए प्रस्ताव भेजने और विज्ञापन जारी कराने का काम किया है।

इसके अलावा किस विभाग में ख़ाली है पद

स्कूल शिक्षा विभाग में 35,357 पद खाली पड़े हुए हैं।इसमें सबसे ज्यादा 24,614 पद स्कूल शिक्षा विभाग में खाली है।

इसके अलावा उच्च शिक्षा विभाग में 6,407 और तकनीकी शिक्षा

कौशल विकास व रोजगार विभाग में 4,336 पद रिक्त हैं साथ ही वन विभाग में भी 4,088 पद खाली हैं।

रोजगार विभाग, वन विभाग, पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग, पशुपालन विभाग, राजस्व विभाग और ऊर्जा विभाग में हजारों पद खाली पड़े हुए हैं।इसके अलावा 18 ऐसे विभाग हैं, जहां हर एक में 1 हजार से कम पद खाली पड़े हुए हैं।कुल मिलाकर राज्य में 35 विभागों में पद खाली हैं।

इन सभी विभागों में भर्ती के लिए सरकार हर साल सरकारी एग्जाम का कैलेंडर भी जारी किया आएगा।मुख्यमंत्री मोहन यादव दिसंबर तक भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश हैं।सामान्य प्रशासन विभाग भी सक्रिय हो गया है।सीएम ने कहा कि वे खुद इसका रिव्यू करेंगे।

वित्त विभाग ने अगले पांच सालों में सीधी भर्ती से भरे जाने वाले पदों की रूपरेखा तैयार कर ली है।