मध्यप्रदेश की दस्तक: खराब मौसम के चलते फ्लाइट की भोपाल में कराई इमरजेंसी लैंडिंग, आकाशीय बिजली से 3 की मौत,छिंदवाड़ा चौरई में हल्की बारिश
मध्यप्रदेश में मानसून ने अपनी मौजूदगी दर्ज करा दी है। एक ओर जहां इंदौर समेत प्रदेश के 15 जिलों में झमाझम बारिश से मौसम सुहावना हो गया, वहीं दूसरी ओर मौसम की यह करवट कई जगहों पर परेशानी और हादसों का कारण भी बनी। मंगलवार को मौसम की खराबी के चलते जोधपुर से दिल्ली जा रही एक फ्लाइट को भोपाल में आपात लैंडिंग करनी पड़ी। लगातार घने बादलों और खराब विजिबिलिटी के कारण पायलट को यह फैसला लेना पड़ा। यात्रियों को भोपाल एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारा गया और बाद में वैकल्पिक व्यवस्था से उनकी यात्रा पूरी कराई गई। छिंदवाड़ा जिले में आज सिर्फ जिला मुख्यालय और चौरई में हल्की मध्यम बारिश की खबर है।
वहीं प्रदेश के सीधी और सिंगरौली जिलों से दुखद घटनाएं सामने आईं, जहां आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। मौसम विभाग ने पहले ही राज्य के कई हिस्सों में बिजली गिरने और भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था। इन हादसों के बाद प्रशासन ने लोगों से खराब मौसम के दौरान खुले स्थानों पर जाने से बचने की अपील की है।
मौसम विभाग के अनुसार, अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के कारण मानसून की रफ्तार तेजी से बढ़ी है। इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, होशंगाबाद, सागर, रीवा, शहडोल समेत कुल 15 जिलों में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है। कई जगहों पर मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई है। आने वाले दिनों में भोपाल, ग्वालियर और चंबल संभाग में भी मानसून के सक्रिय होने की संभावना जताई गई है।
बारिश से जहां किसानों के चेहरे खिले हैं वहीं कुछ जगहों पर जलभराव और सड़क दुर्घटनाओं की भी खबरें आ रही हैं। प्रशासन ने सभी जिलों के आपदा प्रबंधन दलों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं ताकि किसी भी स्थिति से समय रहते निपटा जा सके। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 48 घंटे प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश और गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना बनी रहेगी।