मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता ने आज छिन्दवाड़ा में प्रेसवार्ता में बीजेपी पर लगाया गंभीर आरोप
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता ने आज छिन्दवाड़ा में प्रेसवार्ता में बीजेपी पर लगाया गंभीर आरोप
कहां की महंगाई और अस्पतालों की चौपट व्यवस्था ने गरीबों का जीना दूभर कर दिया है। कमलनाथ की सरकार आएगी तो सबसे पहले इन्हीं चार मोर्चों पर प्रदेश की जनता को राहत पहुंचायेगी। सरकारी अस्पतालों में दवा नहीं हैंडॉक्टर नहीं प्रदेश की जनता जनस्वास्थ्य को लेकर त्रस्त है। निजी अस्पतालों में लुटने के लिये मजबूर है । मध्य प्रदेश की लुटेरी सरकार ने किस तरह आयुष्मान योजना को लूट का साधन बनाया, सब जानते हैं। अस्पतालों ने मृत लोगों का भी इलाज बता कर सरकार से वसूली की क्योंकि50-50 का बंटवारा होता है। इसी परेशानी को देखते हुए हमारे वचन पत्र में कमलनाथ जी ने वादा किया है कि प्रदेश के प्रत्येक परिवार को 25 लाख का स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा यह व्यवस्था सफलतापूर्वक राजस्थान में हमारी सरकार ने लागू की है। इसे मध्य प्रदेश में लागू करेंगे। इस बीमा में अंग प्रत्यारोपण जैसी गंभीर बीमारियों का भी इलाज हो सकेगा बिल्कुल मुफ्त। नौजवानों में दुर्घटनाएं बढ़ रही है कई बार घर के होनहार और अकेले चिरागों की मृत्यु हो जाती है ऐसी अवस्था में 10 लाख तक का दुर्घटना बीमा भी कमलनाथ जी के वचन पत्र का हिस्सा है। पहली बार कोई सरकार स्वास्थ्य का अधिकार देना चाहती है । कुपोषण के शिकार बच्चों के प्रति शिवराज सिंह की सरकार अत्यंत उदासीन रही। केंद्र से मिलने वाली करोड़ों रुपए की अनुदान राशि व्यापक लूट का हिस्सा बनी और कुपोषण दो जिलों से बढ़कर आज 12 जिलों में फैला हुआ है । इसका सर्वाधिक शिकार प्रदेश की आदिवासी जनजाति की आबादी हुई है। हमारी स्वास्थ्य योजना में सुपोषित बालक बालिका योजना जन्म से ही पोषण पर ध्यान देगी और उसे रिकॉर्ड करेगी तथा उसे सुपोषित करने का समयबद्ध कार्यक्रम बनाएगी तीसरी सबसे बड़ी समस्या रोजगार की है मध्य प्रदेश में लगभग 3 करोड़ नौजवान आबादी है जिसके हाथ में काम नहीं है इसमें से 2 करोड़ लोग बेरोजगार हैं 40 लाख लोग इनमें से शिक्षित हैं किसी प्रदेश की 25% आबादी अगर बेरोजगार है तो वह प्रदेश किस शर्मनाक दौर से गुजर रहा है।