मकान की दीवार गिरने से दो बच्चियों की मौत

मकान की दीवार गिरने से दो बच्चियों की मौत

देलाखारी के ग्राम पीपरडाही में रक्षाबंधन की खुशियां उस समय मातम में बदल गई जब यहाँ एक मकान की दीवार गिरने से दो बच्चियों की मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में और ग्राम में मातम पसरा हुआ है।पुलिस के मुताबिक, घटना देलाखारी के ग्राम पीपरडहार की है।

यहां रहने वाले भारती परिवार का ग्राम में हाल ही में नया मकान बना हुआ था।इस मकान के पास ही उनका पुराना कच्चा मकान भी था जिसे उन्होंने कुछ दिन पूर्व ही ख़ाली किया था जिसमें अब कोई नहीं रहता था, इसी कच्चे मकान के पास सुंदर भारती की 3 साल की बच्ची इंदु भारती और उनके बड़े भाई की बेटी संजना भारती उम्र 4 साल खेल रही थी, मकान कच्चा था और बारिश के कारण मकान की दिवारे कापी समय से बारिश के पानी गीली हो रही थी जिसके चलते इस मकान की दीवार गिर गई और दीवार में दोनों बच्चियां दब गईं।

इसकी जानकारी जैसे ही उनकी मां को लगी । इसके बाद तत्काल उनके माता – पिता मौके पर पहुंचे और दीवार का मलबा निकाला। लेकिन, तब तक काफी देर हो चुकी थी। दोनों बच्चियों ने दम तोड़ दिया था।