मंहत कनकबिहारी के खाते से ठगी करने वाली साध्वी का भाई गिरफ्तार

मंहत कनकबिहारी के खाते से ठगी करने वाली साध्वी का भाई गिरफ्तार

ख़बर छिन्दवाड़ा :आप को बता दे कि पिछले दिनों महंत कनकबिहारी जी के निधन के बाद से फर्जी तरीक़े से 90 लाख निकालने वाली साध्वी रीना रघुवंशी जब से फरार चल रही है इस ही कड़ी में अब साध्वी का भाई पुलिस के गरफ़त में है साध्वी का भाई इस में बराबर का हिस्सेदार है इस केस पर पुलिस लगातार नजर बनाई हुई है जिसके तहत साध्वी के भाई को गिरफ्तार कर कार बरामद की नोनीबर्रा के श्री राम जानकी मंदिर के मंहत कनकबिहारी जी के खाते से फर्जी तरीके से 90 लाख निकालने वाली कथित साध्वी रीना रघुवंशी अभी फरार है लेकिन चौरई पुलिस ने इस मामले के सह आरोपी साध्वी के भाई हर्ष रघुवंशी को भोपाल से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।आरोपी के पास से 27 लाख की हेक्टर कार भी इस टीम ने जप्त की जिसके बाद पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है।जानकारी अनुसार मामले में हर्ष बराबर में शामिल थे। साथ ही हर्ष बराबर का हिस्सेदार है हर्ष चौरई थाने के रिमांड पर है एवं हर्ष से जप्त कार थाने में ला ली गई और न्यायालय में पेश किया गया है ।