मंच पर भगवान राम का रोल निभा रहे कलाकार की हॉर्ट अटैक से मौत
मंच पर भगवान राम का रोल निभा रहे कलाकार की हॉर्ट अटैक से मौत
नवरात्रि उत्सव के साथ रामलीला का मंचन भी सभी जगह जारी है इसी अवसर पर दिल्ली के शाहदरा इलाके के विश्वकर्मा नगर में बीती रात रामलीला का मंचन हो रहा था। अभी तक सब सामान्य चल रहा था पर अचानक एक ऐसी घटना घटित हो गई जिसकी कल्पना भी किसी ने नहीं की होगी जिस दौरान भगवान राम का अभिनय निभा रहे एक कलाकार को मंच पर ही दिल का दौरा पड़ा और बाद में उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार दिल्ली के शाहदरा इलाके में रहने वाले सुशील कौशिक हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अपनी कला का मंच पर प्रदर्शन कर रहे थे वह भगवान राम का अभिनय निभा रहे थे इस ही बीच उनका ऊर्जा से भरा अभिनय चल रहा था इस ही बीच उन्हें अचानक मंच पर सीने में दर्द उठा, उन्हें इसका आभास हुआ तो वह तुरंत मंच के पीछे के हिस्से में अभिनय छोड़ के चले गए और वह गिर पड़े जिसे देख उनके अन्य साथी सहयोगी उनकी हालत देख तुरंत नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे जिसके बाद वह डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक सुशील कौशिक हर वर्ष यह पर अभिनय करते थे इस वर्ष वह राम का अभिनय निभा रहे थे।बताया। जा रहा है कि सुशील कौशिक दिल्ली में प्रॉपर्टी डीलर का काम करते थे ।