मंगल ग्रह पर मिला पानी का विशाल भंडार
मंगल ग्रह पर मिला पानी का विशाल भंडार
मंगल ग्रह पर लोगों की हमेशा जिज्ञासा रही है।यह पहले ही साबित हो गया की मंगल पर कभी नदियां और समुद्र थे। और यह किसी कारणों के कारण समय के साथ वह खत्म भी हो गए। लेकिन अब मंगल ग्रह को लेकर एक नई रिसर्च में बड़ा खुलासा हुआ है, जिसके जरिए मंगल ग्रह के समुद्र फिर से भरे जा सकते हैं। हाल ही में एक रिसर्च में पता चला है कि मंगल की सतह के नीचे तरल पानी का एक विशाल भंडार छिपा हो सकता है। मानना है की इतना पानी हो सकता है की पूरे ग्रह को एक महासागर से भर दे । यह खोज नासा के इनसाइट लैंडर के डेटा पर आधारित है। यह स्टडी बताती है कि मंगल पर सूक्ष्मजीवी जीवन के लिए अतीत में या वर्तमान में अनुकूल परिस्थितियां हो सकती हैं। लेकिन अंतरिक्ष यात्रियों के लिए इसे पाना उतना आसान नहीं होगा।
अध्ययन यह भी दिखाता है कि पानी अंतरिक्ष में जाने की जगह ज्यादातर जमीन के अंदर रिस गया। कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के ग्रह वैज्ञानिक पृथ्वी की भूजल प्रक्रियाओं के समान सतह के अंदर जा सकता है। पानी की इस ऐतिहासिक हलचल से पता चलता है कि मंगल ग्रह शुरुआत से ही पानी से भरा रहा होगा।