भोपाल में एक फैक्ट्री 1800 करोड़ की एमडी ड्रग्स जब्त
भोपाल में एक फैक्ट्री 1800 करोड़ की एमडी ड्रग्स जब्त
मध्यप्रदेश। राजधानी भोपाल की एक फैक्ट्री से 1,814 करोड़ रुपए कीमत की MD ड्रग और कच्चा माल जब्त किया गया है। गुजरात ATS और NCB द्वारा संयुक्त कार्रवाई में यह ड्रग बरामद हुई है। ड्रग के साथ कुछ आरोपियों को भी हिरासत में लिया गया है। गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी द्वारा इस मामले की जानकारी दी गई है। उन्होंने ड्रग जब्त करने के लिए गुजरात एटीएस और एनसीबी की टीम को बधाई दी है।
मध्यप्रदेश के भोपाल में यह फैक्ट्री बगरोदा गांव के इंडस्ट्रियल एरिया में है।इस फैक्ट्री से भोपाल के कोटरा सुल्तानाबाद रोड, हुजूर निवासी अमित प्रकाशचंद्र चतुर्वेदी (57 वर्ष) और नासिक महाराष्ट्र निवासी सान्याल बाने को गिरफ्तार किया गया है।
गुजरात एटीएस के डीआईजी सुनील जोशी ने बताया कि, “गुजरात एटीएस सरकार की नो ड्रग पॉलिसी पर काम कर रही है। अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करों और देश में एमडी और दूसरे सिंथेटिक ड्रग्स के उत्पादन में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। हमारे अधिकारी को सूचना मिली थी कि भोपाल, मध्य प्रदेश निवासी अमित चतुर्वेदी और नासिक महाराष्ट्र निवासी सान्याल बाने ने भोपाल में एक ड्रग फैक्ट्री बनाई है और उसमें एमडी का उत्पादन कर रहे हैं जब यह स्पष्ट हो गया कि यह सूचना सही है, तो एनसीबी ऑपरेशन के साथ एक टीम बनाई गई। और यह छापा मारा गया और फैक्ट्री की पहचान की गई और वहा से दोनों आरोपियों को फैक्ट्री से पकड़ा गया और तलाशी के दौरान 907 किलोग्राम एमडी जब्त की गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 1814 करोड़ रुपये है। बताया जा रहा है की यह अब तक की सबसे बड़ी लैब है जिसे पकड़ा है।इस मामले में आगे की कार्यवाही की जा रही है ।