भोपाल;फिर चर्चा में आए IAS नियाज खान: ब्राह्मणों से नफरत को बताया भगवान ब्रह्मा का अपमान
भोपाल। मध्यप्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी नियाज खान एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने सोशल मीडिया पर ब्राह्मणों के प्रति नफरत को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि “यदि वेदों पर विश्वास हो तो हर कोई जानता है कि भगवान ब्रह्मा ने ब्राह्मणों को सर्वोच्च कार्य सौंपा था। ऐसे में यदि हम ब्राह्मणों से नफरत करते हैं तो यह भगवान ब्रह्मा का अपमान है।”
IAS नियाज खान पूर्व में भी अपने बयानों को लेकर चर्चा में रह चुके हैं। वे पहले भी सनातन धर्म, पर्यावरण, और सामाजिक विषयों पर अपनी बेबाक राय रखते आए हैं। हाल ही में उन्होंने बकरीद के अवसर पर भी पशु बलि को अनुचित बताते हुए विवादास्पद टिप्पणी की थी।
नियाज खान द्वारा ब्राह्मण समाज को लेकर दिया गया यह ताजा बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कुछ लोग उनके इस बयान का समर्थन कर रहे हैं तो कुछ इसे धार्मिक मुद्दों को बढ़ावा देने वाला करार दे रहे हैं।
गौरतलब है कि IAS नियाज खान ने ‘Brahmin The Great’ नामक एक पुस्तक भी लिखी है, जिसमें उन्होंने सनातन संस्कृति, धर्म और समाज के विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार साझा किए हैं।