भेड़िया समझ कुत्ते को मार डाला
उत्तर प्रदेश का बहराइच इन दिनों आदमखोर भेड़ियो के कारण सुर्ख़ियों में हैं वह जनता भेड़ियो के दहशत में है इस ही बीच आज एक वाक्या यादवपुर गांव में भेड़िये के खौफ के चलते एक पागल कुत्ते की जान चली गई।ग्रामीणों ने भेड़िये की आशंका में कुत्ते को ही पीट-पीटकर मार डाला।भेड़िये के हमले से वहां लोगों में बहुत चिंता और डर का माहौल बना हुआ है पिछली रात, यादवपुर गांव में एक 12 साल के बच्चे पर भेड़िये ने हमला कर दिया इस घटना ने ग्रामीणों को इतनी घबराहट में डाल दिया कि वे तुरंत कार्रवाई में जुट गए हमले में बच्चे के साथ-साथ दो अन्य लोग भी घायल हो गए
भेड़िये के खतरे के चलते ग्रामीणों ने पागल कुत्ते को भेड़िया समझ लिया और उसे पीट-पीटकर मार डाला. इस कुत्ते ने भी हाल ही में दो लोगों पर हमला किया था, जिससे गांववालों की चिंता और बढ़ गई थी।