‘भूल भुलैया 3’ और ‘सिंघम अगेन’ में कड़ी टक्कर
‘भूल भुलैया 3’ और ‘सिंघम अगेन’ में कड़ी टक्कर
ख़बर बालीबुड :बॉक्स ऑफिस पर कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, तृप्ति डिमरी और माधुरी दीक्षित की ‘भूल भुलैया 3’ रिलीज हो गई है। दिवाली के मौके पर इसने अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ को कड़ी टक्कर दी है।
सिंघम अगेन एक आगामी बॉलीवुड एक्शन फिल्म है, जिसका निर्देशन रोहित शेट्टी के द्वारा हो रहा है। ये फिल्म सिंघम फ्रेन्चाइसी की तीसरी फिल्म है, इसके पहले सिंघम और सिंघम रिटर्न्स, फिल्म रिलीज़ हो चुकी है।
भूल भुलैया 3 एक आगामी कॉमेडी हॉरर बॉलीवुड फिल्म है, जो भूल भुलैया फिल्म की तीसरी किश्त है। इस फिल्म को अनीस बज़्मी द्वारा निर्देशित किया जा रहा है। भूषण कुमार और कृष्ण कुमार इस फिल्म के निर्माता हैं। फिल्म में एक्टर कार्तिक आर्यन एक बार फिर लीड रोल में दिखाई देने वाले हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, रिलीज से पहले ‘भूल भुलैया 3’ ने 17.12 करोड़ रुपये की तगड़ी एडवांस बुकिंग की है।
फिल्म का बजट 150 करोड़ रुपये के करीब है।
वही सिंघम रिटर्न्स, शुरुआती रिपोर्ट की मानें तो ‘सिंघम अगेन’ ने एडवांस बुकिंग में पहले दिन के लिए 5,12,545 टिकटों की बिक्री हुई, जिससे 15.7 करोड़ का बिजनेस हुआ है। वहीं, ब्लॉक सीटों के साथ रिलीज से पहले ही फिल्म ने एडवांस बुकिंग में कुल 18.69 करोड़ का बिजनेस किया है।