भारत का पहला केबल स्टे ब्रिज जिसके नीचे है रेलवे स्टेशन, बेहतर इंजीनियरिंग का कमाल
भारत का पहला केबल स्टे ब्रिज जिसके नीचे है रेलवे स्टेशन, बेहतर इंजीनियरिंग का कमाल
मध्य प्रदेश के जबलपुर में सिंगल स्पान केबल स्टे ब्रिज बनाया गया है. जिसका निर्माण लगभग पूरा हो चुका है।यह पुल 2 बड़े-बड़े पिलर्स पर खड़ा हुआ है, जिसकी लंबाई लगभग 385 मीटर है।
मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा और देश का पहला केवल-स्टे ब्रिज जो रेलवे स्टेशन के ऊपर बन रहा है, वह लगभग तैयार हो चुका है।
करीब एक हजार करोड़ रुपए की लागत से 2019-20 में शुरू हुआ यह फ्लाई ओवर ब्रिज अधिकांशतः पूरा हो चुका है। करीब 7 किलोमीटर लंबे इस फ्लाई ओवर के बन जाने के बाद जबलपुर सहित आसपास के जिलों का यातायात सुगम हो जाएगा। इसका शिलान्यास 2019 में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने किया था।
करीब 385 मीटर लंबा केबल-स्टे ब्रिज पूरी तरह से हवा में बना हुआ है। केबल-स्टे ब्रिज भारत का सबसे बड़ा है, जिसकी लंबाई करीब 385 मीटर है। इसकी डिजाइन कुछ ऐसी की गई है जिससे किसी भी प्राकृतिक आपदा जैसे तीव्र भूकंप आदि को भी आसानी से सहन कर सकता है सीई ने बताया कि यह केबल-स्टे ब्रिज केवल चार पिलर पर खड़ा हुआ है।यह भारत का पहला केबल स्टे ब्रिज जिसके नीचे है रेलवे स्टेशन, इंजीनियरिंग का ही कमाल है
यह फ्लाईओवर ब्रिज पूरे देश के लिए गौरव का है, क्योंकि यह देश का पहला फ्लाईओवर ब्रिज है जो रेलवे स्टेशन के ऊपर तैयार हुआ है।
दमोह नाका से मदन महल तक पहुंचने में वर्तमान में आधे से पौने घंटे का समय लगता है। फ्लाई ओवर ब्रिज बनने के बाद यह सफर महज 10 मिनट में तय हो सकेगा। लोक निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर ने बताया कि जबलपुर के विकास के लिए यह फ्लाई ओवर ब्रिज मील का पत्थर साबित होगा।