भाजपा ने हर्रई व सुरलाखापा मंडल की नई कार्यकारिणी घोषित
भाजपा हर्रई व सुरलाखापा मंडल की नई कार्यकारिणी घोषि
भाजपा प्रदेश संगठन एवं वरिष्ठ नेतृत्व की सहमति से आज दो मंडलों—हर्रई एवं सुरलाखापा—की नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई।मंडल अध्यक्ष के रूप में रामनारायण धुर्वे का चुनाव हुआ। इनके साथ उपाध्यक्षों में सोनू साहू, चंदा पटवा, अजय डेहरिया, दीपक पाण्डे, राजेन्द्र चौधरी व ज्वारसी भलावी; महामंत्री डॉ. प्रियंक शर्मा व श्रीमती शोम्या जैन; मंत्री आशुतोष चौकसे, सरला परतेती, नीलू पटवा, संगीता डेहरिया, जागेश कुमार डेहरिया व उषा सोनी; कोषाध्यक्ष सतीश नेमा; कार्यालय मंत्री विष्णु प्रसाद सोनी; मीडिया प्रभारी मोनू रजक; आईटी प्रभारी प्रवीण पटवा; सोशल मीडिया प्रभारी राकेश डेहरिया; ‘मन की बात’ प्रमुख योगेन्द्र शर्मा; व्हाट्सएप प्रमुख सूर्यकांत साहू; लाभार्थी प्रमुख सुरेन्द्र गिरी गोस्वामी; एवं बीएलए प्रमुख दीपक नायक का नाम घोषित हुआ। इसके अतिरिक्त 50 से अधिक कार्यकारिणी सदस्यों की भी नियुक्ति की गई।
सुरलाखापा मंडल:
अध्यक्ष के पद पर सौम्य नेतृत्व दीपा श्याम डेहरिया को दायित्व मिला। उनके साथ उपाध्यक्षों में पंकज धुर्वे, दयाराम धुर्वे, नेतराम डेहरिया, गोविन्द धुर्वे, माधुरी परतेती व रामकुमार सूर्यवंशी; महामंत्री लखन श्रीवास व सुनील नेमा; मंत्री मोहनलाल राठौर, नितिन नेमा, सुनिता राय, सीमा विश्वकर्मा, अरूणा यादव व संतकुमार इरपाची; कोषाध्यक्ष रामकृपाल डेहरिया; कार्यालय मंत्री इंद्रास डेहरिया; मीडिया प्रभारी प्रियांस पिन्टू राय; आईटी प्रभारी सचिन डेहरिया; सोशल मीडिया प्रभारी रामकुमार उइके; ‘मन की बात’ प्रमुख राजेन्द्र नवरेती; व्हाट्सएप प्रमुख राजेश गंगाराम डेहरिया; लाभार्थी प्रमुख संतोष राय; बीएलए प्रमुख श्याम सिंह डेहरिया सहित अनेक सदस्यों की घोषणा हुई।
भाजपा जिला सह मीडिया प्रभारी विक्रम सोनी ने बताया कि दोनों मंडलों की कार्यकारिणी संगठन को मजबूत करेंगे तथा आगामी चुनावी तैयारियों में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। बैठक में जिलाध्यक्ष शेषराव यादव, सांसद बंटी विवेक साहू, विधायक राजा कमलेश शाह सहित वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।