भाजपा ने मंडलअध्यक्ष की सूची जारी की देखें किसे मिली जगह

भाजपा ने मंडलअध्यक्ष की सूची जारी की देखें किसे मिली जगह

भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश के निर्वाचन अधिकारी विवेक नारागण शेजवलकर के अनुमोदन एवं छिंदवाड़ा के पर्यवेक्षक अलकेश आर्य की सहमती के उपरान्त भाजपा जिला छिदवाड़ा में निधारित मापदण्डों के आधार पर संपन्न हुई। मंडलअध्यक्ष निर्वाचन कि प्रक्रिया कि उपरान्त निम्नलिखित कार्यकर्ताओं को उनके सम्मुख दर्शाये मण्डल में, मण्डल अध्यक्ष घोषित किया गया है।

निर्वाचन मंडलअध्यक्ष का नाम इस प्रकार है :-

सिंगोड़ी सोनू सरसवार

अमरवाड़ा नगर सचिन गोल्डी नेमा

अमरवाड़ा ग्रामीण विनोद चन्द्रवंशी

सुरलाखापा दीपा श्याम डेहरिया

हर्रई नारायण धुर्व

वटकाखापा हरिश साहू

छिन्दी पवन बंजारा

चौरई नगर मदन राय

चौरई ग्रामीण विजयेन्द्र ठाकुर

कुंडा धरम वर्मा

चाँद नीरज रघुवंशी

बिछुआ शैलेष चोपड़े

खमारपानी गोपाल कवरेती

जुनारदेव नगर विवेक चन्द्रवंशी

जुनारदेव ग्रामीण भुषण सुर्यवंशी

दमुआ नगर सोनू पाटील

दमुआ ग्रामीण शिवम साहु

तामिया दयाराम इरपाची

चावलपानी नितेश पटेल

धरमटेकड़ी सौरभ ठाकुर

पातालेश्वर अकुर शुक्ला

राममंदिर छोटी बाजार नवीन वारस्कर

गुलाबरा लीला बजौलिया

छिन्दवाड़ा ग्रामीण रमाकान्त रघुवंशी

सारना ओम पटेल

परासिया नगर देवेन्द्र बल्लू नांगी

शिवपुरी देवीलाल पाल

पगारा मनीष यादव

उमरेंट रामप्रसाद कुमरे

पटपड़ा राकेश बेलवंशी