भाजपा ने ईवीएम और वोट चोरी से लिया फर्जी जनादेश”,खेल संघ ने खिलाड़ियों को मिले स्थान: इंदौर में नवजात की मौत मामले में डीन का निलंबन हो:सिंघार
छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बुधवार को छिंदवाड़ा आगमन के दौरान भाजपा और सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। वे राष्ट्रीय करमडार महापूजा एवं करमा महोत्सव में शामिल होने आए थे।
भाजपा पर चुनाव में धांधली का आरोप
सिंघार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि भाजपा को प्रदेश में ईवीएम और वोट चोरी जैसे हथकंडों से फर्जी जनादेश मिला है। उन्होंने दावा किया कि मतदान के दौरान दिनभर वोटिंग सामान्य रहती है और अचानक शाम को मतदान प्रतिशत में 5% से अधिक बढ़ोतरी दर्ज होती है। यह चुनाव आयोग और भाजपा की मिलीभगत को दर्शाता है।
उन्होंने कहा कि मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन की जानकारी तक सार्वजनिक नहीं की जाती और आयोग भाजपा के दबाव में काम कर रहा है।
इंदौर नवजात मौत मामले में सरकार पर निशाना
इंदौर के एमवाई अस्पताल में हुई नवजात शिशुओं की मौत पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इस मामले में केवल नर्सिंग स्टाफ पर कार्रवाई करना अन्याय है। “अस्पताल के डीन को तुरंत निलंबित किया जाए और पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाया जाए,” उन्होंने कहा।
सिंधिया के बेटे पर सवाल
मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ (MCA) के अध्यक्ष बनाए गए महाआर्यमन सिंधिया पर भी उन्होंने सवाल खड़े किए। सिंघार ने कहा –
“खेल के मैदान पर खिलाड़ियों को अवसर मिलना चाहिए, न कि नेताओं और उनके परिजनों को। पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया थे, अब उनके बेटे आ गए। बीसीसीआई में भी अमित शाह के बेटे जय शाह बैठे हैं। आखिर नेता राजनीति के अलावा खेल के मैदान को भी क्यों कब्जाना चाहते हैं?”उन्होंने कहा कि देश में खेल के क्षेत्र में कई बड़े नाम हैं और ऐसे पदों पर उन्हें जगह मिलनी चाहिए।