भाजपा निगम के टैक्स के खिलाफ कांग्रेस करेगी हल्ला बोल आंदोलन
भाजपा शासित नगर निगम द्वारा लगाए गए भारी-भरकम टैक्स के खिलाफ कांग्रेस जल्द ही हल्ला बोल आंदोलन करने जा रही है। शुक्रवार को राजीव भवन कांग्रेस कार्यालय में पार्षद दल और शहर कांग्रेस कमेटी की बैठक आयोजित की गई, जिसमें आंदोलन की रणनीति तैयार की गई।
बैठक में नेताओं ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और पूर्व सांसद नकुलनाथ के कार्यकाल में जनता पर कभी टैक्स का बोझ नहीं डाला गया, बल्कि विकास और सुविधाएं दी गईं। वहीं भाजपा के नगर निगम में आते ही जनता पर “गब्बर सिंह टैक्स” थोप दिया गया है, जबकि नगर निगम की सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है और सुविधाएं शून्य हैं।
कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा ने स्वच्छता कर को 120 रुपए से बढ़ाकर सीधे 1200 रुपए कर दिया है। इसी तरह जलकर को 175 रुपए से बढ़ाकर 260 रुपए और संपत्ति कर में 10 प्रतिशत वृद्धि कर जनता से खुली लूट की जा रही है।
बैठक में यह भी तय हुआ कि आंदोलन की तारीख जल्द घोषित की जाएगी और आमजन का समर्थन जुटाया जाएगा। कांग्रेस का कहना है कि जनता भी बढ़े हुए टैक्स का विरोध कर रही है और अब सड़क पर उतरकर निगम की नीतियों का विरोध किया जाएगा।
बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे, अमरवाड़ा विधानसभा प्रभारी अजय मैद, परासिया विधानसभा प्रभारी राजीव तिवारी, शहर कांग्रेस प्रभारी धर्मेंद्र सोनू मांगो, शहर कांग्रेस अध्यक्ष पप्पू यादव, नेता प्रतिपक्ष हंसा अंबर दाढ़े सहित अनेक पार्षद और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।