भाईदूज की ख़ुशी मातम में बदली अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार 22वर्षीय युवक को मारी टक्कर,अस्पताल में मौत
भाईदूज की ख़ुशी मातम में बदली अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार 22वर्षीय युवक को मारी टक्कर,अस्पताल में मौत
सडक़ हादसा: अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार 22वर्षीय युवक को मारी टक्कर,अस्पताल में मौत
ख़बर छिन्दवाड़ा:शुक्रवार को गांगीवाडा टोलनाके के पास सडक़ हादसे में अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार 22वर्षीय युवक की मौत हो गई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।
आज 22वर्षीय दीपक पिता टेकचंद यदुवंशी जुन्नारदेव के डोलरी गांव निवासी छिंदवाड़ा आ रहा था। इसी दौरान टोल नाका के समीप अज्ञात ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगों का जमावड़ा लग गया। सूचना पर पहुंची 108 से उसे जिला अस्पताल लाया गया। अस्पताल में डाक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलने पर परिजन भी अस्पताल पहुंचे। परिजन शव देखकर बिलख पड़े। परिवार की पर्व की खुशियां मातम में बदल गई। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।