भगवान सहस्त्रबाहु जन्म उत्सव पर ताम्रकार समाज के द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन
भगवान सहस्त्रबाहु जन्म उत्सव पर ताम्रकार समाज के द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन
ख़बर छिन्दवाड़ा: शुक्रवार को हैहय वंशीय क्षत्रिय ताम्रकार समाज छिन्दवाड़ा द्वारा भगवान सहस्त्रबाहु जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया जिसके अंतर्गत सुबह विशाल वाहन रैली व शोभायात्रा निकाली गई जो कि नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुऐ कार्यक्रम स्थल शाँतिनाथ लॉन छोटा तालाब पहुँची । आयोजित हुए कार्यक्रमों में रंगोली प्रतियोगिता ,मेहंदी, प्लेट डेकोरेशन ,ड्रांईग प्रतियोगिता ,वेस्ट मटेरियल से क्राफ्ट मैकिंग ,गैम्स ,डाँस प्रतियोगिता ,प्रश्न मंच एवं शाम 7 बजे आराध्य सहस्त्रबाहु जी की पूजन आरती की गई
रात्रि 8 बजे समाज के वरिष्ठजनों का पुष्पहार ,शॉल श्रीफल से सम्मान किया गया समाज के दसवीं ,बारहवीं क्लास के टॉपर बच्चों को सरस्वती पुरस्कार प्रदान किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद विवेक बंटी साहू थे सांसद विवेक बंटी साहू का समाज के सभी पदाधिकारियों व वरिष्ठजनों ने स्वागत किया ,सांसद बंटी साहू द्वारा सहस्त्रबाहु जयंती पर जिले भर से बड़ी संख्या में आये ताम्रकार समाज के लोगो को जयंती पर बधाई दी गई एवं अपने संबोधन में ताम्रकार समाज का आभार जताया एवं समाज द्वारा निवेदन पर सामाजिक भवन हेतू भूमि हेतु घोषणा की गई एवं आश्वस्त किया की जल्द समाज को भूमि उपलब्ध करवाई जायेगी ,समाज के इस ऐतिहासिक कार्यक्रम पर
क्षत्रिय ताम्रकार युवा संगठन के अध्यक्ष सचिन कुमार ताम्रकार, उपाध्यक्ष प्रशांत ताम्रकार (रामू ) द्वारा सांसद का आत्मीय आभार व्यक्त किया गया।
आयोजन को सफल बनाने में ताम्रकार समाज महिला मंडल ,क्षत्रिय ताम्रकार युवा संगठन की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।