ब्रेकिंग: रायसेन में 40 साल पुराना पुल भरभराकर ढहा, दो बाइक सवार 4 लोग गंभीर घायल

रायसेन जिले के बरेली-पिपरिया स्टेट हाईवे पर आज सोमवार दोपहर उस वक्त बड़ा हादसा हो गया, जब नयागांव पुल अचानक भरभराकर ढह गया। पुल के ऊपर से गुजर रहीं दो मोटरसाइकिलें सीधे नीचे जा गिरीं, जिनमें सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। घायलों को तुरंत बरेली सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उनकी गंभीर हालत देखते हुए भोपाल रेफर कर दिया गया है।

हादसे के वक्त चल रहा था मरम्मत कार्य

पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब यह पुल ध्वस्त हुआ, तब इसके नीचे मरम्मत और मजबूतीकरण का कार्य चल रहा था। जैसे ही पुल में दरार आने और ढहने की आवाज़ आई, वहां काम कर रहे मजदूरों ने समय रहते भागकर अपनी जान बचाई, जिससे बड़ी जनहानि टल गई। पुल ढहने से दो मोटरसाइकिलें भी उसके मलबे में दब गईं। घायलों में सीहोर जिले के जैत निवासी दो लोग और बरेली के धोखेड़ा गांव के दो निवासी शामिल हैं।