बॉयफ्रेंड ने फोन नहीं उठाया, युवती ने डायल 112 पर दर्ज कराई शिकायत
छिंदवाड़ा। जिले के जुन्नारदेव थाना क्षेत्र में बुधवार रात पुलिस को एक हैरान कर देने वाली शिकायत मिली। डायल 112 पर एक युवती ने कॉल कर कहा कि उसका बॉयफ्रेंड फोन नहीं उठा रहा है। युवती ने पुलिस को यह भी बताया कि आखिरी बार हुई बातचीत में युवक ने सुसाइड करने की धमकी दी थी।
पुलिस ने कॉल को गंभीरता से लेते हुए तत्काल पड़ताल शुरू की। युवती ने खुद को कोटाखारी गांव की निवासी बताया और कहा कि उसका बॉयफ्रेंड बुर्री में रहता है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने बुर्री के कोटवार से संपर्क किया, लेकिन जांच में उस नाम का कोई युवक गांव में नहीं मिला। इसके साथ ही युवक का मोबाइल नंबर भी बंद मिला। थोड़ी देर बाद शिकायतकर्ता युवती ने भी अपना फोन बंद कर दिया, जिससे पुलिस की परेशानी और बढ़ गई।
उप-पुलिस अधीक्षक (रेडियो) बी.एस. ठाकुर ने बताया कि चूंकि शिकायत आत्महत्या की धमकी से जुड़ी थी इसलिए इसे गंभीरता से लिया गया। एफआरबी टीम मौके पर पहुंची, लेकिन कोई ट्रेस नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि हर शिकायत पर कार्रवाई करना जरूरी होता है, हालांकि बार-बार झूठी कॉल करने वालों पर नंबर ब्लॉक करने से लेकर कानूनी कार्रवाई तक की जा सकती है।