बैतूल: कोयला खदान में हादसा, तीन कर्मियों की मौत

बैतूल पाथाखेड़ा की छतरपुर वन कोयला खदान में चट्टान गिरने से तीन कोयला कर्मियों की मौत हो गई। मृतकों में अंडर मैनेजर गोविंद कसोरिया, माइनिंग सरदार रामदेव पंडोल और ओवरमैन रामप्रसाद चौहान शामिल हैं। 8 मीटर लंबी चट्टान के नीचे दबने से हादसा हुआ। केंद्रीय मंत्री दुर्गादास उइके ने शोक जताया है। विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे ने तत्काल सहायता के निर्देश दिए। कलेक्टर ने रेस्क्यू ऑपरेशन का निरीक्षण किया। पीड़ित परिवारों को मुआवजा और सहायता प्रदान की जाएगी।