बैतूल के हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष:

भोपाल, 01 जुलाई 2025
भारतीय जनता पार्टी ने मध्यप्रदेश में संगठनात्मक बदलाव करते हुए वरिष्ठ नेता हेमंत खंडेलवाल को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, खंडेलवाल निर्विरोध चुने गए।

हेमंत खंडेलवाल पूर्व सांसद रह चुके हैं और संगठन में उनके लंबे अनुभव को देखते हुए पार्टी ने यह जिम्मेदारी सौंपी है। उनके नेतृत्व में आगामी निकाय चुनावों और संगठनात्मक मजबूती की दिशा में भाजपा को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

पार्टी सूत्रों के अनुसार, चुनाव प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न हुई और नामांकन की अंतिम तिथि तक किसी अन्य प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल नहीं किया, जिससे हेमंत खंडेलवाल का चयन निर्विरोध हुआ।

प्रदेशभर में कार्यकर्ताओं ने उनकी नियुक्ति पर प्रसन्नता जताई और इसे संगठन के लिए सकारात्मक कदम बताया।