बेरोजगार हितग्राही के लिये पंजीयन शिविरों का आयोजन 26 दिसम्बर से

बेरोजगार हितग्राही के लिये पंजीयन शिविरों का आयोजन 26 दिसम्बर से

एस.एस.सी.आई नागपुर में सुरक्षा जवान व् सुरक्षा सुपरवाईजर पद के लिये छिन्दवाड़ा जिले की जनपद पंचायतों में 26 दिसंबर से 08 जनवरी तक पंजीयन शिविरों का आयोजन

छिन्दवाड़ा जिला रोजगार कार्यालय और एस.आर.एल.एम. द्वारा छिन्दवाड़ा जिले की जनपद पंचायतों में एस.एस.सी.आई नागपुर में सुरक्षा जवान सुरक्षा सुपरवाईजर पद के लिये 26 दिसंबर से 08 जनवरी 2025 तक प्रात: 10:30 से शाम 04 बजे तक पंजीयन शिविरों का आयोजन किया गया है।

कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह द्वारा सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि अपने जनपद पंचायत क्षेत्र में पंजीयन शिविरों की तिथियों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाना सुनिश्चित करें जिससे बेरोजगार आवेदक पंजीयन शिविर में शामिल हो सकें । संबंधित जनपद पंचायतों के बेरोजगार आवेदक हितग्राही इन पंजीयन शिविरों में उपस्थित होकर अपना पंजीयन करा सकते हैं ।

कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने बताया कि जनपद पंचायत परासिया में 26 दिसंबर, जनपद पंचायत अमरवाड़ा में 27 दिसंबर, जनपद पंचायत मोहखेड़ में 28 दिसंबर, जनपद पंचायत चौरई में 30 दिसंबर, जनपद पंचायत बिछुआ में 31 दिसंबर, जनपद पंचायत तामिया में 06 जनवरी, जनपद पंचायत हर्रई में 07 जनवरी और जनपद पंचायत छिंदवाड़ा में 08 जनवरी को पंजीयन शिविरों का आयोजन किया गया है ।