बेटे बने हैवान कड़कड़ाती ठंड में बूढ़ी मां को छत पर सुलाया, नहीं मरी तो फिर गला घोंट दिया जाने पूरी घटना
बेटे बने हैवान कड़कड़ाती ठंड में बूढ़ी मां को छत पर सुलाया, नहीं मरी तो फिर गला घोंट दिया जाने पूरी घटना
ख़बर मध्य प्रदेश :ग्वालियर में एक बूढ़ी मां को उसके दो बेटों ने गला दबाकर मार डाला। दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार किया तो पूछताछ में उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों बेटों ने पहले अपनी मां को छत पर बिना चादर और कंबल के एक खटिया पर लेटाकर ठंड से मरने के लिए छोड़ दिया था। बाद में अपने हाथों से ही गला घोंट दिया।
इस सर्द दिसंबर को ग्वालियर में एक ऐसी घटना हुई, जिसे सुनकर लोगों की रूह कांप गई। यकीन करना मुश्किल है, लेकिन दो बेटों ने अपनी बूढ़ी मां को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया।
पर इससे पहले दोनों बेटों ने माँ को खूब प्रताड़ित किया था। जिसके गबाह उस क्षेत्र में रहने वाले स्थानीय लोगों ने इस बारे में जो बातें बताई, वह किसी की भी आंखें भर जाएंगी। लोगों ने बताया कि कमला देवी करीब 88 साल की थीं। उनके दो बेटे थे
माँ कमला देवी चलने-फिरने में समर्थ नहीं थीं।एक बेटा किराए के मकान में रहता है। वह अपनी मां को किराए के मकान में ले जाना नहीं चाहता था। वहीं दूसरा भाई अपनी सास के घर में रहता था। उसकी पत्नी भी बूढ़ी मां को रखने के पक्ष में नहीं थी।
दोनों बेटों में से कोई बूढ़ी मां को रखना नहीं चाहता था। कुछ समय पहले जब कमला देवी की तबियत खराब हुई, तो बेटों ने उन्हें घर से निकाल दिया। मोहल्ले के लोग ये देखकर हैरान रह गए। कुछ लोग उन्हें लेकर थाने पहुंच गए थे ।जहां पर पुलिस ने दोनों बेटों को थाने पर बुलवाया। दोनों ही कमला देवी को रखने के लिए तैयार नहीं थे, इसलिए पुलिस को एफआईआर दर्ज करनी पड़ी। इसके बाद दोनों ने तय किया कि एक-एक महीने करके मां को अपने पास रखेंगे।
लेकिन ये महज कानूनी प्रक्रिया से बचने के लिए दिखावा था। खाना और दवा भी बंद कर दी गई। बेटों ने अपनी मां को मकान की छत पर पड़ी खटिया पर लेटा दिया। न खटिया पर चादर बिछाई और न ही ओढ़ने के लिए कंबल दी। कमला देवी को ठंड में ठिठुरता देख पड़ोस में रहने वाली महिला ने सर्दियों में भैंसों के लिए बनी बोरों की रजाई छत पर फेंक दी।
कमला देवी इसी रजाई जैसे तैसे ओढ़कर सोती थीं। इतना ही नहीं इन कलयुगी बेटों ने उनका खाना-पीना भी बंद कर दिया था। पड़ोस के ही लोग अक्सर उनके खाने के लिए चोरी छुपे कुछ चीज छत पर फेंक देते थे।
जब इतना सब करके भी बेटों का मन नहीं भरा, तो एक दोनों ने मिलकर बूढी मां को मौत के घाट उतार की ही साजिश रच ली और अपनी सगी माँ को मौत के घाट उतर दिया।इस घटना को जैसे ही संज्ञान में लिया तो पूरी घटना क्रम सामने आया तुरंत पुलिस ने दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार किया तो पूछताछ में उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया।