बेटी के निकाह की खुशियों में छिपा दर्द: मेहमानों की सेवा करते हुए पिता को आया अटैक, नहीं बच सके
चांदामेटा नगर के वार्ड क्रमांक 14 बुटरिया में रविवार रात एक ऐसा पल आया जिसने खुशियों से भरे घर को गहरे शोक में डुबो दिया। महबूब खान (40 वर्ष) अपनी छोटी बेटी के निकाह में मेहमानों की सेवा-सत्कार में लगे हुए थे। आयोजन पूरे शबाब पर था, तभी अचानक उन्हें सीने में तेज दर्द महसूस हुआ और वे बेहोश होकर गिर पड़े।
परिजन उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर भागे, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस दर्दनाक हादसे के बावजूद घरवालों ने हिम्मत जुटाकर बेटी की शादी की रस्में पूरी कीं। दुल्हन को पिता की हालत को लेकर सिर्फ इतना बताया गया कि उनकी तबीयत खराब है और इलाज चल रहा है।
रात लगभग 11 बजे बेटी की विदाई की गई। सोमवार सुबह जब दुल्हन को सच्चाई बताई गई, तो वह टूट गई। उसी दिन सुबह करीब 10 बजे महबूब खान को चांदामेटा के कब्रिस्तान में अंतिम विदाई दी गई। पूरे मोहल्ले और परिवार में मातम पसरा रहा।
रविवार की रात जहाँ शहनाइयों की गूंज थी, वहीं सोमवार सुबह वह घर शोक के सन्नाटे में डूब गया।