“बेटियों को दें अच्छे संस्कार, वरना भुगतना पड़ेगा अंजाम: कैलाश विजयवर्गीय”

इंदौर। मध्यप्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में एक कार्यक्रम के दौरान “लव जिहाद” और राघववंशी हत्याकांड का हवाला देते हुए बेटियों को अच्छे संस्कार देने की बात कही। उन्होंने कहा कि आजकल लड़कियां ऐसे जिहादी युवकों के झांसे में आ जाती हैं जो बाद में उनका जीवन बर्बाद कर देते हैं।

विजयवर्गीय ने राघववंशी हत्याकांड में आरोपी सोनम का जिक्र करते हुए कहा कि अगर उसे अच्छे संस्कार मिले होते तो वह अपने पति की हत्या की साजिश में शामिल नहीं होती। उन्होंने कहा कि अब उसके माता-पिता समाज में मुंह दिखाने लायक नहीं बचे हैं।

मंत्री ने अभिभावकों से अपील की कि वे बेटियों को न केवल शिक्षा दें, बल्कि अच्छे संस्कार भी दें ताकि वे सही और गलत का निर्णय कर सकें। उन्होंने यह भी कहा कि किसी से दोस्ती करने से पहले उसके परिवार की पूरी जानकारी लेना ज़रूरी है।