बुधवार सुबह 8बजे जिले के अलग अलग तहसील में 24घंटे के दौरान हुई कहां कितनी बारिश हुई, आंकड़े जानिए
जिले में अब तक 968.8 मी. औसत बारिश रिकार्ड की गई
भू-अभिलेख अधीक्षक ने बताया कि 13 सितंबर को सुबह 8 बजे समाप्त हुए 24 घंटों के दौरान तहसील छिंदवाड़ा में 0.0, मोहखेड़ में 0.0, अमरवाड़ा में 0.0, चौरई में 0.0, सौंसर में 0.0, पांढुर्ना में 0.0, बिछुआ में 0.0, परासिया में0.0, जुन्नारदेव में 11.2 मीटर, चांद पर 0.0 मीटर और उमरेठ में 6.6 मीटर। बारिश रिकार्ड की गई है। तामिया 7.0 मीटर बारिश रिकार्ड की गई है