बीते 24 घंटे में छिंदवाड़ा और चांद में 2 से ढाई इंच बारिश, बाकी तहसीलों में बूंदाबांदी
छिंदवाड़ा जिले में बीते 24 घंटों के दौरान बारिश का रुख मिला-जुला रहा। छिंदवाड़ा मुख्यालय और चांद तहसील में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई — क्रमशः 64.8 मिमी और 50.2 मिमी, जो लगभग 2.5 इंच के बराबर है। वहीं, जिले की अन्य तहसीलों में हल्की बारिश या नाममात्र बूंदाबांदी हुई।
तहसीलवार बीते 24 घंटे की वर्षा (मिमी में):
तहसील 24 जुलाई को वर्षा (मिमी) इंच में अनुमानित वर्षा
छिंदवाड़ा 64.8 मिमी लगभग 2.55 इंच
चांद 50.2 मिमी लगभग 1.98 इंच
जुन्नारदेव 29.8 मिमी 1.17 इंच
परासिया 25.2 मिमी 0.99 इंच
तामिया 23.0 मिमी 0.90 इंच
उमरेठ 22.4 मिमी 0.88 इंच
चौरई 35.0 मिमी 1.37 इंच
बिछुआ 9.8 मिमी 0.38 इंच
मोहखेड़ 7.3 मिमी 0.28 इंच
अमरवाड़ा 6.2 मिमी 0.24 इंच
हर्रई NIL वर्षा नहीं हुई
जिले की औसत दैनिक वर्षा 24.8 मिमी रही, जबकि पिछले साल इसी दिन यह आंकड़ा 1.9 मिमी था।
विशेष: इस सीजन में अब तक की कुल औसत वर्षा 495.3 मिमी दर्ज हुई है, जो जिले की सामान्य औसत वर्षा 1059.0 मिमी से काफी पीछे है। किसानों को अभी और अच्छी बारिश की प्रतीक्षा है।