बीजेपी में बढ़ी हलचल: मंत्री न बन पाने वाले विधायकों को मिल सकते हैं नए पद

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर सरगर्मी तेज हो गई है। बीजेपी के अंदरूनी समीकरण बदलते दिख रहे हैं। ऐसे विधायक जो शिवराज या मोहन सरकार में मंत्री नहीं बन सके थे, अब उन्हें संगठन या आयोगों में जिम्मेदारी देकर संतुलित करने की कोशिश की जा रही है।

हाल ही में पिछड़ा वर्ग आयोग में नई नियुक्तियों के बाद ये संकेत और मजबूत हो गए हैं। माना जा रहा है कि पार्टी हाईकमान संगठन के जरिए उन विधायकों को सम्मानजनक पद देना चाहता है, जो मंत्री पद से चूक गए थे। इससे न सिर्फ उनके असंतोष को दूर किया जा सकेगा, बल्कि उन्हें पार्टी के साथ जोड़े रखने में भी मदद मिलेगी।

 

पार्टी के करीबी सूत्रों के मुताबिक, यह कदम आगामी निकाय और पंचायत चुनावों को ध्यान में रखकर भी उठाया जा रहा है, ताकि सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व मिल सके और कोई नाराज न हो। फिलहाल बीजेपी में इस नई रणनीति को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।