बिहार में अजब हादसा: मासूम ने खेल-खेल में कोबरा को काटा, सांप की मौत – बच्चा सुरक्षित
बेतिया (बिहार)।
पश्चिम चंपारण जिले के मझौलिया प्रखंड के मोहाच्छी बांकटवा गांव में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई। खेलते-खेलते लगभग डेढ़ साल के गोविंदा नामक मासूम के पास अचानक एक कोबरा आ गया। बच्चा उसे खिलौना समझकर उठाने लगा, इसी दौरान उसने डर या खेल में सांप को काट लिया। बच्चे के काटने से कोबरा दो टुकड़ों में बंटकर वहीं मर गया।
घटना के तुरंत बाद बच्चे को बेहोशी आ गई और परिजन उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। वहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उसे जीएमसीएच, बेतिया रेफर कर दिया। डॉक्टरों ने बताया कि फिलहाल बच्चे की स्थिति खतरे से बाहर है और उस पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घटना बेहद दुर्लभ है, क्योंकि सामान्यतः कोबरा के डंसने पर ही मौत होती है, लेकिन यहां उल्टा मासूम ने ही कोबरा को मार गिराया। विशेषज्ञों का कहना है कि बारिश के मौसम में सांप अक्सर बस्तियों में घुस आते हैं, इसलिए सतर्क रहना जरूरी है।