बिछुआ: मोटरसाइकिल की टूटी लाइट से विवाद, बेटे ने कुल्हाड़ी से की पिता की हत्या :आरोपी को किया गिरफ्तार

छिंदवाड़ा। थाना बिछुआ अंतर्गत ग्राम मुंगनापार में पारिवारिक विवाद ने एक दर्दनाक मोड़ ले लिया। मामूली विवाद के बाद बेटे ने पिता की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चंद घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के अनुसार, 23 जून 2025 को प्रार्थिया बेबी बाई ने पुलिस चौकी खमारपानी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके बेटे संजू उर्फ संजय (27 वर्ष) ने उसके पति भोजराज दर्शमा (47 वर्ष) की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी।

पूछताछ में सामने आया कि 22 जून को आरोपी अपनी बेटी को लेकर ससुराल से गेहूं लाने गया था। अगले दिन बस से गेहूं गांव पहुँचाकर वह शाम 6 बजे अपनी बेटी के साथ मोटरसाइकिल से घर लौटा। घर लौटने पर पिता भोजराज ने मोटरसाइकिल की बड़ी लाइट के टूटने को लेकर बेटे से नाराजगी जाहिर की। इस बात पर दोनों में विवाद शुरू हो गया। समझाइश के बाद भी रात करीब 8 बजे फिर से विवाद गहरा गया। गुस्से में आकर संजू ने कुल्हाड़ी से पिता के चेहरे व गर्दन पर कई वार कर उनकी हत्या कर दी।

सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अजय पांडे के निर्देशन में टीम गठित कर कार्रवाई की गई। शव का पंचनामा कर पीएम उपरांत परिजनों को सौंपा गया। आरोपी संजू को हिरासत में लेकर अपराध क्रमांक 270/2025 धारा 103(1), 296 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

इस पूरे मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन सिंह मर्सकोले, चौकी प्रभारी रविन्द्र सिंह डोंगरा समेत पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।