बिछुआ पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह को दबोचा लगभग 8 लाख रूपये के जेवर किये जप्त

बिछुआ पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह को दबोचा लगभग 8 लाख रूपये के जेवर किये जप्त

बिछुआ पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह को दबोचा… नागपुर के जिलाबदर युवक ने चोरी की वारदात को दिया था अंजाम… शंकरवन मेले से आरोपियों को किया गिरफ्तार

ख़बर छिंदवाड़ा:-बिछुआ पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय गिरोह को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है जिसका पुलिस ने कंट्रोल रूम में खुलासा किया है

पुलिस तीन शातिर चोरों को शंकरवन मेले से गिरफ्तार किया है दरअसल बिछुआ और मोहखेड़ और लावाघोघरी थाना क्षेत्र में गांव में सूने घरों से सोना चांदी और नगद रुपए की चोरी की वारदात करके फरार हो जाते पुलिस की पूछताछ में 21 साल का शातिर चोर इस गिरोह का मास्टर माइंड निकला है

आपको बता दे की गठित पुलिस टीम के द्वारा लगातार घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया एवं मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर आरोपी की तलाश पतासाजी की गई जो विशेष टीम द्वारा आज सुबह करीबन 09 बजे शंकरवन मेले में तकनीकी संसाधनों से प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर संदेहियों के संबंध में सूचना प्राप्त होने पर जिन्हें पुलिस टीम के द्वारा घेराबंदी कर एक बिना नम्बर की एक्टिवा गाड़ी में तीन संदेही युवक मेले में ताला गले घरों के आस-पास घूम रहे थे

जिन्हे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ने का प्रयास किया गया आरोपियो द्वारा पुलिस टीम को सामने खड़ा हुआ देख संदिग्ध युवक स्कूटी छोड़कर खेत की ओर भागे जिन्हें पीछा कर पकड़ा गया संदेहियों से नाम पता पूछने पर अपना नाम राहुल पिता रावाजी उइके उम्र 21 वर्ष निवासी मारामय नगर काटोल (महाराष्ट्र), सूरज पिता नायरण कुशवाहा उम्र 21 वर्ष निवासी मारमय नगर काटोल (महाराष्ट्र) एवं हिमांशु पिता रामा दोयजोड़ उम्र 24 वर्ष निवासी राठी ले आउट काटोल (महाराष्ट्र) होना बताया गया जिनसे विस्तृत पूछताछ करने पर पूर्व में हुई थाना बिछुआ, लावाघोगरी, मोहखेड़ तथा जिला पाढर्णा में चोरी की घटना कारित करना स्वीकार किये

तीनो आरोपीयो से लगभग 9.5 तोला सोना और करीबन 35.695 तोला चांदी के जेवर किमत  करीबन 8 लाख रूपये का जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जा रहा है

इस कार्रवाई में बिछुआ थाना प्रभारी उप निरीक्षक महेन्द्र भगत सावरी चौकी प्रभारी अविनाश पारधी उनि अजय सल्लाम सउनि सुरेन्द्र यादव चौकी उमरानाला, सउनि शिवकरन पांडे जिला पांढुर्णा, सउनि शिवशंकर ठाकुर सउनि कंघीलाल सय्याम प्रआर प्रमोद धुर्वे अखिलेश रघुवंशी  फूलभानशाह राकेश उईके  मिथलेश साहू बसंत बघेल जयन्त राजपूत अजय पवार एवं सायबर सेल से नितिन सिंह, आर. आदित्य रघुवंशी राहुल डडोरे, आर. अंकित शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।