बिछुआ:निर्माणाधीन कॉलेज बिल्डिंग से लड़खड़ाकर गिरा मजदूर,मौत

शासकीय कॉलेज की निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम कर रहे एक मजदूर की ऊंचाई से गिरने के कारण दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान संतोष पिता शंभूप्रसाद पटेल (45), निवासी सुमेलागांव, सीधी के रूप में हुई है। वह वैष्णवी कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम कर रहा था, जो बिछुआ में सरकारी कॉलेज का निर्माण कर रही है। बताया जा रहा है कि संतोष काम के दौरान अनियंत्रित होकर ऊंचाई से नीचे गिर गया।

गंभीर रूप से घायल संतोष को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।