बिछुआ:खमारपानी में सड़क हादसा: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, एक गंभीर घायल
बिछुआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत रविवार दोपहर को एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार 47 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा खमारपानी के पास हुआ, जहां तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी और चालक मौके से फरार हो गया।
मृतक की पहचान केरेलाल पिता बब्बूल धुर्वे, निवासी सांबरबोह गांव, के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, वह अपने एक साथी के साथ बाइक से सावनेर जा रहे थे। दोपहर लगभग 2 बजे खमारपानी के समीप तेज गति से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर से केरेलाल को सिर में गंभीर चोटें आईं, जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
वहीं, उनके साथी को भी गंभीर चोटें आई हैं। दोनों को मौके पर मौजूद लोगों द्वारा 108 एम्बुलेंस से अस्पताल लाया गया। घायल का उपचार स्थानीय अस्पताल में चल रहा है, जबकि मृतक का शव जिला अस्पताल के मरच्युरी में सुरक्षित रखा गया है। सोमवार को पंचनामा और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे में शामिल वाहन बोलेरो या पिकअप जैसा बताया जा रहा है, जो दुर्घटना के तुरंत बाद मौके से फरार हो गया।पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और वाहन व चालक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस घटना से जुड़े सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है।