बिछुआ:कंप्रेशर पाइप फटने से युवक का प्राइवेट पार्ट जख्मी,मौत
होरिजेंटल अंडरग्राउंड मशीन के कंप्रेशर पाइप फटने से एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा गुरुवार की शाम बिछुआ थाना क्षेत्र के मोहपानी माल गांव में हुआ।
जानकारी के अनुसार, शिवम पिता इंदर सिंह जादौन (26), निवासी बदौना, थाना सुमावली, जिला मुरैना, ब्लू ग्रास कंपनी, गुड़गांव में फाइबर केबल बिछाने का काम करता था। बुधवार शाम, मशीन चालू करने के दौरान मजदूर कंप्रेशर पाइप का वॉल्व खोलना भूल गए, जिससे गैस पाइप फट गया। तेज दबाव से निकली गैस सीधे शिवम के कमर और प्राइवेट पार्ट्स पर लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
उसे तत्काल चंदनगांव के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद नागपुर रेफर कर दिया गया। लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
कंपनी की ओर से मुआवजा
ब्लू ग्रास कंपनी के इंचार्ज राहुल शर्मा ने बताया कि मृतक के परिजनों को 25 लाख रुपये का मुआवजा, 10 लाख का बीमा और पीएफ फंड दिया जाएगा।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरूकर दी है।