बालाघाट :हाईटेंशन तार की चपेट में आए: पति पत्नी और बेटे की मौत
कांकेर (छत्तीसगढ़)। दुर्गा मंदिर के दर्शन के लिए निकले परिवार की खुशियां पलभर में मातम में बदल गईं। मंगलवार को दर्दनाक हादसे में हाईटेंशन लाइन का टूटकर गिरा तार तीन जिंदगियों को लील गया।
बाइक पर सवार होकर मंदिर जा रहे नारायण सलाम (40), उनकी पत्नी चंपा सलाम (35) और बेटा सूरज सलाम (12) हादसे का शिकार हो गए। अचानक हाईटेंशन तार उनकी बाइक पर गिरा और तेज करंट की चपेट में आने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक करंट इतना तेज था कि कोई भी मदद के लिए पास नहीं पहुंच सका। घटना के बाद स्थानीय लोग और प्रशासन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है।