बार एसोसिशन चुनाव में अध्यक्ष पद पर राजकुमार मिश्रा ने बाजी मारी जाने किसको कितने वोट प्राप्त हुए
बार एसोसिशन चुनाव में अध्यक्ष पद पर राजकुमार मिश्रा ने बाजी मारी जाने किसको कितने वोट प्राप्त हुए
ख़बर छिन्दवाड़ा : कल मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के बाद से ही सभी चुनाव परिणाम का इंतजार कर रहे थे आज सुबह 11बजे से चुनाव परिणाम की रस्साकशी चलती रही शाम तक फाइनल परिणाम आ गए जिसमें अध्यक्ष पद पर राजकुमार मिश्रा ने 372 वोट लेकर अपनी जीत सुनिश्चित की वही उपाध्यक्ष पद पर सुनील लालवानी 296 वोट से जीत हासिल की पूरा परिणाम इस प्रकार रहा:-
बार एसोसिशन चुनाव की मतगणना के परिणाम
जीते प्रत्याशी प्राप्त मत
राजकुमार मिश्रा अध्यक्ष – 372
सुनील लालवानी उपाध्यक्ष – 296
नंदकिशोर साहू सचिव – 298
अवधेश श्रीवास्तव सहसचिव – 312
जय राय वित्त सचिव- 446
सूर्यकांत वर्मा पुस्तकालय सचिव- 416
छिंदवाड़ा जिला बार एसोसिएशन बार चुनाव में 6 पदों के कुल 30 प्रत्याशी मैदान में थे।बार एसोसिएशन चुनाव अध्यक्ष पद पर राजकुमार मिश्रा को 209 वोट से जीत हासिल की। अध्यक्ष पद प्रत्याशी हेतु 771 वोटों में से राजकुमार मिश्रा को 372,चौधरी रामेसिंह को 163,संजय गुर्जर को 118,राजेंद्र सिंह बैस को 97 वोट प्राप्त हुए। उपाध्यक्ष पद पर सुनील लालवानी ने 13 वोट से जीत हासिल की। उपाध्यक्ष पद हेतु कुल 771वोटो में से सुनील लालवानी को 296,राजकुमार पवार को 283,ममता नामदेव को 90 शिवहरे को 71मत मिले।पुस्तकालय सचिव पद सूर्यकांत वर्मा ने 338 वोट से जीत हासिल की। पुस्तकालय सचिव हेतु सूर्यकान्त वर्मा को 416 और राजेंद्र आ को 78 वोट मिले। सामान्य सचिव पद पर नंद किशोर साहू निर्वाचित हुए। सामान्य सचिव हेतु कुल डाले गए771 मतों में से नंद किशोर साहू 298,देवेंद्र कुमार वर्मा 277,अजय भांगे ने 129मत हासिल किए।सहसचिव पद पर अवधेश श्रीवास्तव ने 21वोट से जीत हासिल की। सहसचिव पद हेतु कुल 771 मतों में से अवधेश श्रीवास्तव ने 312 हिमेश शुक्ला ने291और नीतू यादव ने 111 मत हासिल किए।सचिव वित्त पर जय राय ने 306 वोट से जीत हासिल की।सचिव वित्त पद पर कुल डाले गए 771मतों में से जय राय को 446,संजय कुमार चौकसे115,शरद मालवी को140 मिले।