बार एसोसिएशन चुनाव में 771 अधिवक्ताओं ने डाले वोट,कल शाम आयेंगे परिणाम।
बार एसोसिएशन चुनाव में 771 अधिवक्ताओं ने डाले वोट,कल शाम आयेंगे परिणाम।
छिंदवाड़ा में जिला बार एसोसिएशन चुनाव की आज मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई। चुनाव अधिकारी बी एस ठाकुर ने बताया कि आज सुबह 11बजे शाम 5बजे तक अधिवक्ताओं ने वोट डाले इस मतदान प्रक्रिया में 886में से 771 अधिवक्ताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। अध्यक्ष समेत 6पदों के 30प्रत्याशी मैदान में है।अध्यक्ष के लिए राजकुमार मिश्रा,राजेंद्र सिंह बैस,संजय गुर्जर और चौधरी रामेसिंह मैदान में है। बुधवार सुबह 11बजे से मतगणना प्रारंभ होगी,देर शाम तक चुनाव परिणाम घोषित होंगे।
कैंडिडेट ने अंतिम दौर में झोंकी ताकत।
आज मतदान के दौरान प्रत्याशी अपने अपने समर्थकों के साथ मतदाताओं से अपील करते दिखाई दिए।गौरतलब है कि नामांकन के बाद से ही प्रत्याशियों ने मतदाताओं के घर-घर पहुंचकर प्रचार किया था और सोशल मीडिया का भी सहारा लिया था।
प्रत्याशी है मैदान में।
अध्यक्ष पद के लिए 4 प्रत्याशी मैदान में है।
उपाध्यक्ष पद हेतु 7 में 4, सामान्य सचिव के लिए 3, सह सचिव के लिए 3, सचिव वित्त के लिए 3, पुस्तकालय सचिव के लिए दो और कार्यकारिणी सदस्य के कुल 11 उम्मीदवार मैदान में है।
अध्यक्ष पद के लिए राजकुमार मिश्रा,राजेन्द्र बैस,संजय गुजर,चौधरी रामेसिह के बीच सीधा मुक़ाबला है वही उपाध्यक्ष पद के लिए ममता नामदेव,
श्याम शिवहरे,राजकुमार पवार,सुनील कुमार लालवानी के बीच मुक़ाबला है।