बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एक-एक करके महज 3 दिनों में 10 हाथियों की मौत जांच टीम गठित
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एक-एक करके महज 3 दिनों में 10 हाथियों की मौत जांच टीम गठित
मध्य प्रदेश :बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एक-एक करके महज 3 दिनों में 10 हाथियों की मौत ने मध्य प्रदेश से लेकर दिल्ली तक हड़कंप मचा दिया है। हालांकि, अबतक स्पष्ट नहीं हो सका है कि आखिर 10 हाथियों का हत्यारा कौन है ?
मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ में 10 हाथियों की मौत के मामले को लेकर विपक्ष के नेता उमंग सिंघार ने निशाना साधा है।उन्होंने एमपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार इस घटना पर चुप क्यों है, जबकि हम हाथियों की भगवान गणेश के रूप में पूजा करते हैं।सरकार को इस मामले में तत्काल संज्ञान लेना चाहिए।
पूर्वी मध्यप्रदेश के उमरिया और कटनी जिलों में फैले बांधवगढ़ में हाथियों की मौत की जांच करने वाली राज्य सरकार द्वारा नियुक्त पांच सदस्यीय समिति के प्रमुख कृष्णमूर्ति ने कहा, ‘इसके अलावा, उनके पेट में बहुत सारा कोदो बाजरा पाया गया है।’
कृष्णमूर्ति से जब पूछा गया कि क्या मृत हाथियों ने खेत में छिड़के गए किसी जहरीले कीटनाशक का सेवन किया था, तो उन्होंने कहा, ‘हमने हाथियों के नमूने जांच के लिए जबलपुर स्थित स्कूल ऑफ वाइल्डलाइफ फॉरेंसिक एंड हेल्थ को भेजे हैं। फॉरेंसिक जांच से ही विष का पता चलेगा।’ जाँच पूरी होने पर ही खुलासा होगा कि इन मौत के पीछे क्या कारण है ।