बांग्लादेश देश में शेख हसीना का तख्तापलट के बाद क्या है हिन्दुओ की स्थिति
बांग्लादेश देश में शेख हसीना का तख्तापलट के बाद क्या है हिन्दुओ की स्थिति
पिछले दिनों बांग्लादेश में हालात बेकाबू थे शेख हसीना के इस्तीफे के बाद प्रधानमंत्री आवास में घुसकर उपद्रवियों ने तोड़फोड़ लूटपाट और आगजनी की। ढाका की सड़कों प्रदर्शनकारियों को नहीं रोक पाया । छात्रों संगठनो ने शेख मुजीबुर्रहमान की प्रतिमा भी तोड़ डाली। वहीं हिंदू मंदिरों पर भी हमले किये गए । शेख हसीना को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा।इसके बाद उन्हें अपना देश छोड़ना पड़ा वह भारत आ गई इन सब घटना के बाद
शेख हसीना के बेटे सजीब वाजेद जॉय ने दावा किया कि बांग्लादेश में हुए तख्तापलट के पीछे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आई एस आई का हाथ है। उन्होंने आगे कहा है कि लोकतंत्र बहाल होते ही शेख हसीना बांग्लादेश वापस आ जाएंगी।
बांग्लादेश में गुरुवार को अंतरिम सरकार का गठन हो गया।नोबेल विजेता मोहम्मद यूनुस को अंतरिम सरकार का प्रमुख चुना गया। सरकार के गठन के बाद उन्होंने जनता से अपील की उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर आपको मुझ पर विश्वास है, तो यह सुनिश्चित करना होगा कि देशभर में कहीं किसी पर कोई हमला नहीं होगा। यह हमारी प्राथमिकता है। अगर मैं ऐसा नहीं कर सका और आप मेरी बात नहीं सुनते हैं, तो यहां मेरी कोई आवश्यकता नहीं है।इसके बाद अब देखना होगा कि हिन्दुओं की सुरक्षा के लिए क्या प्रयास किए जाएँगे।