बसंत कॉलोनी फीडर में रविवार को 4 घंटे बिजली आपूर्ति रहेगी बंद
छिंदवाड़ा। दिनांक 21 सितंबर 2025 को 11 केवी बसंत कॉलोनी फीडर पर संधारण कार्य किया जाएगा। इस कारण सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक विद्युत प्रदाय बंद रहेगा।
बिजली कटौती से जिन क्षेत्रों की आपूर्ति प्रभावित रहेगी, उनमें शामिल हैं –
बसंत कॉलोनी, अंतर बेल, संकट मोचन, नासिंगपुर नाका, कैलाश नगर, चुना भट्टा, पुराना जनपद, डी-नेम के पास, पुराना पंजाब भवन, श्याम टॉकीज, क्षत्रिय भवन और कृषक कोल्ड स्टोरेज।