बरसात के मौसम में कपड़ों को सीलन की समस्या से कैसे बचाए
बरसात के मौसम में कपड़ों को सीलन की समस्या से कैसे बचाए
बरसात के मौसम में कपड़ों में सीलन का आना एक आम समस्या है नमी के कारण कपड़े जल्दी खराब हो जाते हैं और कपड़ों में बदबू भी आने लगती है।ज़्यादातर उन कपड़ों में जिन्हें हम रोज़ इस्तेमाल नहीं करते, उन कपड़ों में सीलन की सबसे ज्यादा समस्या होती है।
अगर हम कुछ उपाय करे तो कपड़ों को सुरक्षित रख सकते है और इन समस्या से बचा जा सकता है।आइए जानते हैं कुछ सरल टिप्स जिनसे आप अपने कपड़ों को सीलन से सुरक्षित रख सकते हैं।
कपड़े अगर गीले या हल्के नमी वाले हों, तो उन्हें सीलन का खतरा सबसे ज्यादा होता है।कपड़ों को पूरी तरह से धूप दिखाए अगर धूप न हो, तो घर में पंखे या ड्रायर का उपयोग किया जा सकता हैं।आधे गीले कपड़ों को सूखे कपड़ों के साथ न रखे इससे सूखे हुए कपड़ों में भी नमी और फफूंद आ जाने की ज़्यादा समस्या होती है।
आप कुछ उपाय करके अपने कपड़ों को सुरक्षित रख सकते है जैसे :-
कपूर का उपयोग इसे कपड़ों की अलमारी या ट्रंक में रखने से कपड़ों में सीलन और बदबू नहीं आती।आप चाहें तो कपड़े में बांधकर कपूर रख सकते हैं।
सीलन से कपड़ों को बचाने के लिए नेफथलीन बॉल्स भी कारगर सिद्ध होता हैं।ये कपड़ों में नमी और कीड़ों व फफुंद को दूर रखने में मदद करती हैं। इन्हें आप अपनी अलमारी में रखें, ताकि सीलन से आने वाली बदबू से कपड़े सुरक्षित रहे ।
बारिश में कभी कभी धूप भी निकलती है उस समय पर आप अपने कपड़ों को धूप ज़रूर दिखाए।
कपड़ों को सीलन से बचाने के लिए इन उपाय को कर के हम अपने कपड़ों को सुरक्षित रख सकते है।