बनगांव के पास बिना नंबर के टाटा एस वाहन ने बाइक सवार को रौंदा 1 की मौत 1 घायल

बनगांव के पास बिना नंबर के टाटा एस  वाहन ने बाइक सवार को रौंदा 1 की मौत 1 घायल

ख़बर छिन्दवाड़ा : बुधवार की रात को बनगांव में पेट्रोल पंप के पास छोटा हाथी वाहन और बाइक सवार में आमने  सामने की टक्कर हो गई। हादसे में गिरना धनौरा निवासी ओमकार पिता रामपद 19वर्षीय की मौत हो गई वही बाइक में सवार किशोर पिता युवनाती 32वर्षीय घायल है जिनका अस्पताल में उपचार जारी है।पुलिस ने वाहन जप्त कर घटना की जांच में जुटी हुई है।