बचपन के दोस्तो ने बिजनेस के लिए पैसा इक्कठा करने बनाया चोरी का प्लान, 20 मोटरसकिल बरामद
छिंदवाड़ा पुलिस ने 20मोटरसाइकिल समेत 3 दोस्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने अपना बिजनेस जमाने के पहली बार चोरी की घटना को अंजाम दिया था।ढाई माह से चोरी के वाहनों को भानादेही घोघरा में एक घर में चोरी की बाइक छिपाकर रखी थी लेकिन आरोपी दो माह से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी आरोपी एक भी वाहन के नहीं बेच पाए थे। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीन आरोपी आरिफ खान ,फिरोज मंसूरी और निसार मंसूरी को चोरी के 20 दोपहिया वाहन समेत आरिफ की बाइक को जब्त किया है। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी बचपन से अच्छे दोस्त थे। आरोपी आरिफ की बाइका से रेकी ख़राब लोक या बिना ताले वाले वाहनों को निशाना बनाते थे।