बंजारी माता मंदिर सिल्लेवानी अनियंत्रित ट्रक ने आधा दर्जन से अधिक बाइक को कुचला एक की मौत

बंजारी माता मंदिर सिल्लेवानी अनियंत्रित ट्रक ने आधा दर्जन से अधिक बाइक को कुचला एक की मौत

सिल्लेवानी घाटी के बंजारी माता मंदिर के पास गुरुवार सुबह एक अनियंत्रित ट्रक ने आधा दर्जन से अधिक मोटरसाइकिलों को अपनी चपेट में ले लिया। इस दर्दनाक घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एक चार साल की बच्ची भी शामिल है, जिसे तुरंत सौसर अस्पताल पहुंचाया गया।

नवरात्रि पर्व चल रहा है और आज नवरात्रि की अष्टमी भी मनाई जा रही है इस कारण आज बंजारी माता मंदिर और दिनों के मुकाबले ज्यादा भीड़ थी इस ही बीच आज सुबह एक हादसा घटित हो गया जिसमें एक ट्रक अनियंत्रित हो कर मंदिर के सामने रखे वेरिकेट को तोड़ते हुए वह पार्किग में खड़े वाहन को रौंदता हुआ मंदिर में दर्शन में आये श्रद्धालुओं को अपने चपेट में ले लिया जिससे एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई वही चार गभीर लोगों को सौसर अस्पताल पहुंचाया गया।

वही घटना स्थल पर पुलिस पहुँचकर जॉच कर रही है ।