फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय ने किया 4.37 लाख रुपये का गबन, एरिया मैनेजर की शिकायत पर मामला दर्ज
ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी फ्लिपकार्ट से जुड़ी आइडेंटिफाई प्लस डिलीवरी सर्विस में कार्यरत एक डिलीवरी बॉय द्वारा लाखों रुपये की रकम और पार्सलों के गबन का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामले की शिकायत कंपनी के एरिया मैनेजर फैजान खान द्वारा जुन्नारदेव थाने में दर्ज कराई गई है, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शिकायत में बताया गया कि आरोपी हर्ष कुमार मालवी, निवासी परासिया, जुन्नारदेव स्थित चिखलमऊ चौराहे के पास ऑफिस में हब इंचार्ज के पद पर कार्यरत था। उसका काम पार्सलों की डिलीवरी और उनसे प्राप्त नकद राशि को कंपनी के खाते में जमा करना था। लेकिन 21 से 30 अप्रैल 2024 के बीच उसने 1,92,298 रुपये की राशि कम जमा की, जिसकी जानकारी मिलने पर जब उससे पूछताछ की गई, तो उसने स्वीकार किया कि उसने यह रकम अपने निजी कार्यों में खर्च कर दी है।
इसके बाद जब पार्सलों की भी जांच की गई, तो पता चला कि कुल 40 पार्सल, जिनकी कीमत 2,45,341 रुपये थी, भी हर्ष द्वारा गायब कर दिए गए हैं। ऑनलाइन पोर्टल पर इन पार्सलों की स्थिति रिटर्न टू ओरिजिन (RTO) दिख रही थी, जबकि वास्तव में इन्हें ऑफिस से हेराफेरी कर गायब किया गया था।
इस प्रकार हर्ष मालवी ने कंपनी को कुल 4,37,639 रुपये का नुकसान पहुंचाया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी और गबन का प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।